ASANSOL

रोटरी क्लब ऑफ़ आसनसोल ग्रीन सिटी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज रोटरी क्लब ऑफ़ आसनसोल ग्रीन सिटी ने बड़े उत्साह, जोश और गर्व के साथ आजादी की 79 वां सालगिरह का जश्न शहीद सिद्धू कानू फ्री प्राइमरी स्कूल में मनाया । कार्यक्रम के सुरुआत रोटेरियन अध्यक्ष रोहित क्याल ने तिरंगा फहराकर किया और उसके बाद सभी ने राष्ट्र गान गाया ।शहीद सिद्धू कानू एक फ्री प्राइमरी स्कूल है , जिसमें रोटरी क्लब ऑफ़ आसनसोल ग्रीन सिटी हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर खूब धूम धाम से मनाता है ।
स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े कई नृत्यगान प्रस्तुत किये जो काफ़ी मनमोहक थे ।
कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को नाश्ता करवाया गया तथा स्कूल बैग, कॉपी, चॉकलेट, स्टेशनरी किट आदि वितरण किया गया । बच्चो के चेहरे पर खुशी, मन को सुकून प्रदान प्रदान कर रही थी ।


अध्यक्ष रोहित क्याल ने कहा, स्वंत्रता दिवस हमे हमारे देश की आजादी और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद दिलाती हैं । हम शिक्षा , ईमानदारी , एकता और मेहनत के बल पर भारत को दुनिया में एक चमकता सितारा बनायेंगे क्यूंकि हमारी आजादी बहुत कीमती है ।
अंत में उन्होंने कहा:-
“वतन की मिट्टी में महक बनी रहे , तिरंगा सदा ऊंचा लहराता रहे ”।
“शहीदों का सपना था प्यारा,स्वतंत्र, सूखी हो देश हमारा,
आओ मिलकर क़सम ये खाये , भारत को सबसे ऊँचा बनाये ”
जय हिंद, वंदे मातरम् ।

इस अवसर पर मौजूद मेंबर्स और उनके परिवार के सदस्यों में अध्यक्ष- रोटेरियन रोहित क्याल- स्वेता क्याल ,कोषाध्यक्ष- विवेक खैतान – अमिता खैतान,रोटेरियन विवेक बर्नवाल- मीठी बर्नवाल ,रोटेरियन सौरव अग्रवाल,रोटेरियन श्रवण गुप्ता- निधि गुप्ता रोटेरियन अनूप केडिया- श्वेता केडिया, रोटेरियन सनी सेठ- पायल सेठ, रोटेरियन सतीश अरोड़ा, रोटेरियन राहुल अग्रवाल ,रोटेरियन विकाश जालान,विकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।

News Editor

Mr. Chandan | Senior News Editor Profile Mr. Chandan is a highly respected and seasoned Senior News Editor who brings over two decades (20+ years) of distinguished experience in the print media industry to the Bengal Mirror team. His extensive expertise is instrumental in upholding our commitment to quality, accuracy, and the #ThinkPositive journalistic standard.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *