कुल्टी में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभा यात्रा
बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जन्माष्टमी शोभा यात्रा कमेटी कुल्टी की और से निकला भव्य शोभा यात्रा कुल्टी खिलान धौरा मोड आर्य समाज मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकला जो केंदुआ बाजार 6 नंबर गेट ईटा भट्टा रांची ग्राम होते हुए पुनः कुल्टी खिलान धौरा मोड आर्य समाज मंदिर में प्रसाद वितरण के साथ सम्पत हुआ जिसमें लोगों ने जय श्री कृष्ण राधे राधे के साथ जय कारा लगाया ।




काफी संख्या में महिला भी उपस्थित लोगों के बीच पगड़ी पट्टा बैच दे कर सम्मानित किया गया जिसमें कमेटी के सदस्य जिशान कुरैशी,संतोष केशरी ,कृष्णा केशरी, टिंकू यादव, बिनोद केशरी,कुंदन रवानी ,परवीन रवानी,अर्णव यादव , परवीन सिक्का, नितेश सीका,बबलू साव , रंजीत वर्मा , निशु सिंह, विक्की रंजक के मेहनत से कार्यक्रम सफल हुआ