Paschim Bardhaman Zilla Samman 2025 का भव्य आयोजन, उद्यमी एवं प्रतिभाओं को अवार्ड
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : Paschim Bardhaman Zilla Samman 2025 का भव्य आयोजन कल शाम दुर्गापुर के सृजनी सभागार में किया गया। यहां सितारों का मेला सा लगा हुआ था। अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।यह आयोजन आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण दुर्गापुर नगर निगम और आसनसोल नगर निगम द्वारा फास्बेक्की, दुर्गापुर चैंबर, रानीगंज चैंबर, आसनसोल चैंबर पश्चिम बर्दवान जिला चेंबर (पीबीडीसीसी) के सहयोग से किया गया था।














यहां बतौर अतिथि राज्य के श्रम और कानून मंत्री मलय घटक, राज्य पंचायत राज मंत्री डॉ प्रदीप मजूमदार,सूचना एवं संस्कृति मंत्री इंद्रनिल सेन, सांसद एवं दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, सांसद एवं भूतपूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद झा, पूर्व सांसद अभिनेत्री नुसरत जहां, अड्डा के अध्यक्ष कबी दत्त, विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर की प्रशासनिक बोर्ड अध्यक्ष अनिंदिता मुखर्जी, जिला परिषद के समाधिपति विश्वनाथ बाउरी, एसबीएसटीसी के अध्यक्ष सुभाष मंडल पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी, डीएम पोन्नाबलम एस आदि उपस्थित थे।





समारोह में उद्यमियों के लिए चार कैटेगरी के अवार्ड से इसमें श्रेष्ठ उद्योगपति अमित सिंह, महिला उद्यमी सुकन्या बनर्जी, एमएसएमई के लिए स्वर्णदीप बाजोरिया और विजय तोदी को अवार्ड दिया गया ।इसके अलावा क्रीडा शिक्षा स्वास्थ्य आदि चार अन्य वर्ग में भी अवार्ड दिए गए।
इस अवसर पर फास्बेक्की के अध्यक्ष सचिन राय, सलाहकार आरपी खेतान, क्रेडाई के जिला सचिव विनोद गुप्ता, पश्चिम बर्दवान जिला चेंबर (पीबीडीसीसी) के सचिव अजय खेतान,आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के नरेश अग्रवाल शंभू नाथ झा, आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।







