Loan न चुकाने पर फाइनेंस कंपनी ने घर किया सील
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मंगलवार को आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने11 लाख का ऋण नहीं चुकाने पर चेलीदंगा इलाके के निवासी शांति लाल तथा रूबी लाल के मकान को कब्जे में लेकर आसनसोल सीजीएम अदालत के आदेश पर सिल कर दिया।




आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के अधिकृत अधिकारी तारक नाथ सामंत ने बताया कि वर्ष 2018 में शांति लाल तथा रूबी लाल ने 11 लाख का हाउसिंग लोन लिया था जिसे आज तक चुका नहीं पाए इस पूरे प्रकरण में रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी अधिवक्ता संग्राम सिंह रिसीवर साबिया परवीन रिकवरी टीम में दिनेश सेन शुभंकर लाहिरी श्रेया राहा बिप्लब भट्टाचार्य जबकि आधार हाउसिंग फाइनेंस की ओर से अमलेन्दु कुंडू कुंतल साहा उपस्थित थे