आसनसोल में एक्सप्लोसिव डांस कम्पटीशन सीजन 2 होगा
बंगाल मिरर, कुल्टी : पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फांड़ी इलाके मे स्थित आमंत्रण भवन मे इंडियन कल्चर डांस स्टूडियो के संस्थापक सुनील पांडे आनंद ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मलेन कर यह जानकारी दी की आसनसोल के रबिन्द्र भवन मे आगामी 11 और 12 अक्टूबर को यानि की दो दिवसीय एक्सप्लोसिव डांस कॉम्पटीशन सीजन 2 का होगा आगाज होने जा रहा है, सुनील ने बताया इससे पहले रविन्द्र भवन में आयोजित डांस कम्पटीशन सीजन 1 मे उनको भारी सफलता मिली थी, जिस डांस कम्पटीशन मे भारी संख्या मे पश्चिम बंगाल ही नही बल्कि बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों से आए प्रतिभागियों ने उस डांस कम्पटीशन मे भाग लिया था और अपनी धमाकेदार डांस से भरे मंच पर समा बाँधा था, वह पल पुरे शिल्पाँचल मे यादगार का पल था इस वर्ष भी वह सीजन 2 मे कुछ अच्छा और बेहतर करना चाहते हैं, जो सीजन 1की तरह शिल्पाँचल ही नही बल्कि पुरे पश्चिम बंगाल मे यादगार पल हो, जिसको देखते हुए उन्होंने अपने डांस कम्पटीशन सीजन 2 मे सेमीफाईनल के लिये जज के तौर पर कोलकाता के मशहूर वेस्टर्न डांसर को आमंत्रित किया है, वहीं फाईनल के लिये चेन्नई के मशहूर वेस्टर्न डांसर रवि वर्मा व कोलकाता की रहने वाली बहूचर्चित क्लासिकल डांसर को आमंत्रित किया है।




वहीं कार्यक्रम के होस्टिंग के लिये पटना के राहुल उर्फ़ इन्सेन को बुलाया है, राहुल ने कई राज्यों मे बड़े -बड़े कार्यक्रमो को होस्ट किया है, जो कार्यक्रम काफी पोपुलर तो हुई ही है साथ मे सफल भी हुई है, ऐसे मे राहुल का होस्टिंग आसनसोल के रबिन्द्र भवन मे आयोजित एक्सप्लोसिव डांस कम्पटीशन सीजन 2 देखने को मिलेगा जो डांस कम्पटीशन मे उपस्थित लोगों व प्रतिभागियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित तो करेगा ही साथ मे फूल मनोरंजन की सौ प्रतिशत गारंटी भी देगा।
सुनील ने कहा वह पेसे से एक डांसर हैं, साथ मे वह आसनसोल मे बच्चों को डांस क्लास भी करवाते हैं, उन्होंने कहा उनके पास कई ऐसे भी स्टूडेंट हैं, जिनकी उम्र 40 से 50 के बिच है, उन्होंने कहा डांस एक कला है और इसे सीखना और करना बहोत अच्छी बात है, इस पेसे से जुड़े कई ऐसे लोग हैं जो टिवी और सिनेमा व मनोरंजन की दुनिया मे काफी नाम और सौहरत कमा रहे हैं, उनका इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना व कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को पुरस्कृत करना एक छोटी सी कोसिस है, वह कोसिस जो डांस की दुनिया मे कुछ अलग कर दुखाने का हुनर और बुलंद हौंसला रखता हो,।
सुनील ने यह भी बताया की इस वर्ष प्रथम, दुतिया और तृतीय श्रेणी मेआने वाले प्रतिभागियों के लिये कुल 90 हजार रुपए का कैश पुरस्कार रखा गया हैं, साथ मे इस डांस प्रतियोगिता मे अच्छे और बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के किये पुरस्कार के रूप मे ट्रॉफी और गिफ्ट वाउचर की भी वेवस्था रखी गई हैं, सुनील ने संवाददाता सम्मलेन के जरिए शिल्पाँचल वासियों से ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार माँगा है, जिससे वह डांसरों के लिये उनके सम्मान और प्रतिष्ठा के लिये कुछ और भी बेहतर कर सकें