Asansol : DAV HS और दयानंद विद्यालय में मंत्री ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के बुधा में आर्य समाज संचालित दयानंद विद्यालय और डी.ए.वी. हायर सेकंडरी स्कूल, आसनसोल में आज स्मार्ट क्लास का विधिवत उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मलय घटक, माननीय कानून, न्याय एवं श्रम मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार। इस अवसर पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी , तीनों विद्यालय के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया, विशिष्ट समाजसेवी नथमल शर्मा, विद्यालय के अध्यक्ष जगदीश शर्मा महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, मुकेश शर्मा समेत दोनों विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।













अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने कहा कि आज के युग में शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। स्मार्ट क्लास की यह पहल विद्यार्थियों के लिए नई दिशा और अवसर लेकर आएगी। उन्होंने आगे विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि इसी विद्यालय के पूर्व छात्र श्री देवाशीष दत्ता ने ताइक्वांडो खेल में अंतरराष्ट्रीय रेफरी के रूप में क्वालीफाई कर पश्चिम बंगाल के सबसे युवा अंतरराष्ट्रीय रेफरी का गौरव हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे बंगाल क्षेत्र का मान बढ़ाने वाली है।इस अवसर पर मंत्री महोदय ने श्री देवाशीष दत्ता को मंच पर आशीर्वाद भी प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

विद्यालय के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया ने कहा कि स्मार्ट क्लास की स्थापना विद्यालय परिवार की सामूहिक मेहनत और दूरदर्शिता का परिणाम है। लेकिन इसका वास्तविक लाभ तभी संभव है जब शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मिलकर इनका अधिकतम उपयोग करें। उन्होंने यह भी अपील की कि आने वाले प्रत्येक माह के विद्यालय की सभी कक्षाओं को क्रमशः एक-एक करके स्मार्ट क्लास में परिवर्तित किया जाए।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने इस ऐतिहासिक पहल पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।स्मार्ट क्लास अब बनेगा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्गदर्शक।

