ASANSOL

रेलपार का मंत्री ने किया दौरा दी बकरीद की मुबारकबाद

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा के रेलपार अंचल में राज्य के विधि व न्याय सह लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने बुधवार को ईद उल अजहा के अवसर पर केटी रोड और ओके रोड स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर शहीद दिवस का पालन किया। तृणमूल कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ो लोगों ने उन्हें बकरीद की बधाई दिया। मौके पर मो. शाहबुद्दीन उर्फ़ राजू, इकबाल, मो. अफजल, मंतोष यादव, सुनील बर्मन, मो. जाहिद, बेलाल खान सहित सैकड़ो तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री घटक ने ईद उल अजहा की शुभकामनाएं सभी को दी। मंत्री मलय घटक ने आसनसोल उत्तर विधानसभा के मतदातओं को धन्यबाद दिया और कहा की उन्होंने तृणमूल की सरकार को चुना है जो सिर्फ विकास करती है। राज्य की ममता सरकार कोरोना काल में आम जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और राशन नि:शुल्क लोगों को दिया है। लखीश्री योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार का अनुदान उनके बैंक के कहते में आजायेगा। हमे एसे भ्रष्ट केंद्र सरकार को जड़ से उखाड़ फेकना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2024 की तैयारी में जुटने के लिए कहा और नारा दिया इस बार दिल्ली में ममता सरकार। उन्होंने कहा की भाजपा शाषित राज्यों में सिर्फ भ्रष्टाचार है सिर्फ ममता सरकार देश की गरीबों की सरकार है इसलिए सभी एकजुट होकर ममता सरकार को और मजबूत करें ताकि भाजपा सर्कार को दिल्ली से उखाड़ फेंके।

जब तक भाजपा साफ नहीं होगी, तब तक पूरे देश में ‘खेला होबे’ : ममता बनर्जी

मंत्री के नेतृत्व में रवीन्द्र भवन में शहीद दिवस का पालन 

Leave a Reply