राष्ट्रीय बिहारी समाज द्वारा कोलकाता में महा रक्तदान तथा सहायता सामग्री वितरण
बंगाल मिरर, कोलकाता : राष्ट्रीय बिहारी समाज की ओर से कोलकाता के काशीपुर रोड काशीपुर गर्ल्स इन्स्टीच्यूट के पास शनिवार को महा रक्तदान शिविर के साथ विभिन्न सहायता सामग्री वितरण किया गया। जिसमें महिलाओं को साड़ियां, सिलाई मशीन, दिव्यांगों को व्हीलचेयर, कुछ लोगों को हेलमेट, विद्यार्थियों को स्कूल बैग, जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई।




कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बिहारी समाज के पूर्व एवं पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष शंभूनाथ झा ने कहा कि राष्ट्रीय बिहारी समाज महा रक्तदान शिविर के साथ हजारों लोगों के बीच विभिन्न सामग्री वितरण किया।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बिहारी समाज इस प्रकार की सामाजिक कार्य करते रहता है।
वहीं शंभूनाथ झा ने आह्वान किया कि अब कोलकाता के बाहर आसनसोल, दुर्गापुर सहित बर्दवान में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाएंगे। ताकि जरूरतमंदों को कुछ मदद किया जा सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय बिहारी समाज के चेयरमैन हरेंद्र सिंह, अध्यक्षता ममता सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।