Asansol: मंत्री ने की बैठक, बांटे तिरपाल, लिखी दीवाल
बंगाल मिरर, आसनसोल: राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक रविवार को आसनसोल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।*आसनसोल में सर्किट हाउस में एक प्रशासनिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें मंत्री मलय घटक और आसनसोल के जिला शासक एस. पुणे बालम उपस्थित थे। इस बैठक में विभिन्न परियोजनाओं और आसनसोल के विकास को लेकर चर्चा की गई।




वहीं चांदमारी 23 नंबर क्षेत्र में राज्य के मंत्री की उपस्थिति में त्रिपाल वितरण और नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 70 जरूरतमंदों को त्रिपाल वितरित किए गए। साथ ही 180 लोगों की आंखों की जांच की गई। यहां पार्षद सीके रेशमा भी उपस्थित थी। 28 अगस्त को आसनसोल के डोली लॉज क्षेत्र में छात्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के श्रम और कानून मंत्री मलय घटक दीवार लेखन भी किया।