पटेल समाज युवा मंडल अध्यक्ष बने आशीष पटेल
बंगाल मिरर, आसनसोल : श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज आसनसोल के युवा मंडल की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आसनसोल पटेल भवन में आशीष तुलसी भाई पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। मुख्य पदाधिकारियों ने मां उमिया एवं भगवान लक्ष्मीनारायण के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। प्रवक्ता देवेंद्र लिम्बानी ने स्वागत भाषण दिया। महासचिव परेश समानी ने युवा मंडल वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और कार्यवृत्त पर चर्चा की। कोषाध्यक्ष रसिक रमानी ने वर्ष भर का लेखा-जोखा पढ़ा और उसका अनुमोदन किया। अध्यक्ष आशीष पटेल ने इन दो वर्षों में टीम को अपने सहयोग और समर्थन से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया ।




इसके बाद चयन समिति ने वर्ष 2025-27 के लिए नई टीम के चयन हेतु चयन समिति के सदस्यों से आह्वान किया। नई टीम के चयन की घोषणा चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप खिमजी रमानी ने की। नई कार्यकारिणी में पुन: अध्यक्ष आशीष तुलसी भाई पटेल चुने गये। वहीं सचिव रसिक लक्ष्मी रमानी को बनाया गया। अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि युवा मंडल द्वारा सभी को साथ लेकर टीमवर्क के तौर पर काम किया जायेगा। सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जायेगा। साथ ही आशीष पटेल को अखिल भारतीय पटेल समाज के पीडीओ नियुक्त होने पर कार्यकारिणी की ओर से बधाई दी गई।