Abhinav Shaw का भव्य स्वागत, मेडल जीत कर लौटे
बंगाल मिरर, अंडाल : कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद युवा शूटर अभिनव साव आज आसनसोल पहुंचे। अंडाल एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे थे। नेशनल राइफल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष वीके ढल्ल के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ अभिनव का स्वागत किया गया।




यहां पर उनके दादाजी रामचंद्र साव, पिता रूपेश साव माता प्रियंका बनर्जी साव भी उपस्थित थी। आसनसोल नगर निगम की ओर से चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी ने भी अभिनव को सम्मानित किया।