Asansol : 57वें वेस्ट बांगाल शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल राइफल क्लब परिसर में 57वीं वेस्ट बेंगल शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ कल्याणपुर हाउसिंग स्थित राइफल क्लब में होने वाले इस राज्य स्तरीय राइफल और पिस्टल शूंटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन मंत्री मलय घटक द्वारा किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के ढल , पार्षद सीके रेशमा आदि उपस्थित थे ।




इस मौके पर झंडा फहराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इस दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि जिस तरह से यहां पर निशानेबाजी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है उसके जितने तारीफ की जाए कम है यहां पर राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी आए हैं और वह अपने दमखम का यहां पर नजारा पेश करेंगे जो कि हमारे देश के आने वाले भविष्य के लिए काफी सकारात्मक भाव का संचार करेंगी इन्हें होनहार खिलाड़ियों में से चल कोई ओलंपिक चैंपियन बनेगा ।
आसनसोल राइफल क्लब की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वी के ढल के नेतृत्व में आसनसोल राइफल क्लब में निशानेबाजों को जो सुविधा प्रदान की जाती है उसी का नतीजा है कि आज आसनसोल का नौनीहाल अभिनव साव पूरे विश्व में आसनसोल का नाम रोशन कर रहा है उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी