Asansol : Iskcon मंदिर की तर्ज पर पंडाल में विराज रहे गणपति
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के ट्रैफिक कॉलोनी इलाके में स्थित टाइगर क्लब की तरफ से गणेश पूजा का आयोजन किया गया यहां पर आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम विनीताश्रीवास्तव ने पंडाल का उद्घाटन किया इस बार पंडाल को मायापुर के इस्कॉन मंदिर की तरह बनाया गया है इस बारे में टाइगर क्लब के सदस्य निखिल सिंह ने बताया कि डीआरएम विनीत श्रीवास्तव द्वारा पंडाल का उद्घाटन किया गया ।




उसके बाद पूजा की गई शाम को माता का जगराता है और बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया है वही कल दिन में हवन और सुंदरकांड का पाठ है शाम को बच्चों के लिए क्विज कंपटीशन और रातको डांस का कार्यक्रम रखा गया है। परसों खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया है और रात में ग्रैंड म्यूजिकल लाइट का आयोजन किया गया है उन्हें बताया कि इस बार पूजा का बजट 10 लाख रुपए है