महावीर स्थान में गणेशोत्सव का उद्घाटन, अभिनव का सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल: महावीर स्थान में गणेशोत्सव का उद्घाटन, अभिनव का सम्मान। आसनसोल महावीर स्थान में गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित 37 वें गणेश पूजा का उद्घाटन आज किया गया। रामकृष्ण मिशन आसनसोल के सचिव सोमात्मानंद जी महाराज आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी , डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, उद्योगपति बिजय शर्मा, शंकर शर्मा, आसनसोल चैंबर के सचिव शंभूनाथ झा, गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के आनंद पारीक समेत बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। इस दौरान युवा शूटर अभिनव साव को सम्मानित भी किया गया।




समिति के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया 28.08.25 वृहस्पतिवार रात्रि 8 बजे से भजनो की अमृत वर्षा और छप्पन भोग 29.08.25 शुक्रवार रात्रि ८ बजे से डांडिया और खीर भोग”गणपातमंगलुनर्ती30.08.25 शनिवार रात्रि ८ बजे से चण्डी पाठ और खिचड़ी भोग 31.08.25 रविवार संध्या 7 बजे से गणेश जी कि शोभा यात्रा और मूर्ती बिसर्जनआरती प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे एवं संध्या 7 बजे होगी । लड्डू एवं बुंदिया का भोग रोज लगेगा।