ASANSOL

चेयरमैन देखते रहे अध्यक्ष ने कर दी घोषणा

बंगाल मिरर, आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा नवनियुक्त अध्यक्ष सैयद अफरोज ने शुक्रवार को तृणमूल भवन में कर दी वहीं तृणमूल अल्पसंख्यक सेल का चेयरमैन गुलाम सरवर को कई महीने पहले बनाया गया था लेकिन वह आज तक ब्लॉक अध्यक्षों का चयन नहीं कर पाए वहीं अब सैय्यद अफरोज द्वारा अध्यक्षों को घोषणा किए जाने के बाद हो सकता है कि चेयरमैन भी अपने स्तर से एक समानांतर अध्यक्षों की घोषणा कर दे जिससे तृणमूल की गुटबाजी और बढ़ सकती है 2021 से पहले तृणमूल की मुश्किलें वैसे ही बढ़ी हुई हैं । इस दौरान तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव शकील अहमद, राजू आहलूवालिया, शागिर कादरी, शाहनवाज खान आदि मौजूद थे।

देखें ब्लॉक अध्यक्षों की सूची

Leave a Reply