Asansol : प्लॉट फीस, म्यूटेशन में राहत पर तृणमूल पार्षद के विरोध पर यू-टर्न
बंगाल मिरर,आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की बोर्ड मीटिंग गुरुवार को चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें दुर्गा पूजा और आगामी त्योहारों के मौसम में नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। बैठक में मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक वसीम उल हक समेत आने पार्षद उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ।तृणमूल पार्षद जीतू सिंह के विरोध के बाद म्यूटेशन फीस तथा प्लाट शुल्क पर छूट को लेकर लिया गया निर्णय स्थगित कर दिया गया है।














मेयर ने बताया कि पानी, बिजली, सड़क, और निकासी व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए योजनाएं बनाई गईं। खराब सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दुर्गा पूजा से पहले कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया। वहीं उपमेयर अभिजीत घटक ने डामरा में बीपीएल कालोनी में हो रही धांधली को लेकर सवाल उठाया।

पार्षद रणवीर सिंह भरारा ने कहा कि अधिकारियों की पदोन्नति में सीनियरिटी, जाइनिंग डेट और टेक्निकल डिग्री को ध्यान में रखा जाए। उन्होंने 13 अगस्त की एमएमआईसी बैठक में एक अभियंता की पदोन्नति पर असहमति जताई। इसके अलावा, उन्होंने प्लाट की फीस और 29 जुलाई की बोर्ड मीटिंग में म्यूटेशन फीस पर छूट को लेकर लिए गए निर्णय स्थगित करने के लिए धन्यवाद दिया। इस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने पहले ही पत्र दिया था ।


