Asansol Carnival 2025 : प्रशासन ने शुरू की तैयारी
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल :दुर्गा पूजा के बाद राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न जिलों में कार्निवाल का आयोजन किया जाता है आज जिला शासक एस पोन्नबलम की अध्यक्षता में कार्निवल की प्रस्तुति को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया यहां पर मंत्री मलय घटक जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी,डीएम पोन्नाबलम एस, डीसीपी ध्रुव दास, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक,के अलावा प्रशासन के तमाम अधिकारी उपस्थित थे ।




इस बारे में जिला शासक ने पत्रकारों को बताया कि आज कार्निवल को लेकर एक बैठक हुई जिले में आसनसोल और दुर्गापुर में कार्निवाल का आयोजन किया जाता है आज आसनसोल में होने वाले कार्निवल को लेकर बैठक हुई अब तक जो तय हुआ है इस साल भी कार्निवल पिछले साल की जगह पर ही होगा और उसी को ध्यान में रखते हुए बैठक की गई।
हालांकि उन्होंने बताया कि पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की तरफ से जगह का सर्वे किया जा रहा है लेकिन अभी तक प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि जिस जगह पर पिछले साल कार्निवल हुआ था आसनसोल में इस साल भी उसी जगह पर कार्निवल होगा।