ECL मुख्यालय पर सीटू का प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु के तरफ से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय सांकतोड़िया में अभियान चलाया गया यहां पर श्रमिक संगठन से जुड़े तमाम बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे 10 सूत्री मांगों के समर्थन में संगठन की तरफ से ईसीएल के सीएमडी को एक ज्ञापन सौंपा गया ।




इसके बारे में वरिष्ठ सीटू नेता जीके श्रीवास्तव ने कहा कि 10 सूत्री मांगों के समर्थन में आज यह आंदोलन किया जा रहा है इनमें श्रमिक सुरक्षा अस्थाई ठेका श्रमिकों को हाई पावर कमेटी के राय के अनुसार वेतन देने कोयला उद्योग को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास का विरोध करते हुए श्रमिकों की बात को प्रबंधन के सामने रखे गए इसके अलावा जिन इलाकों में भू धंसान हुआ है उन इलाकों के लोगों को पुनर्वास देने को लेकर भी आज ज्ञापन में मांग उठाई गई।
उन्होंने कहा कि वामपंथियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में केस किया गया था इसके बाद 2660 करोड रुपए पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार और कोल इंडिया को देने के लिए कहा गया था ताकि पुनर्वास पैकेज दिया जा सके लेकिन अभी तक यह काम नहीं हुआ है खदानों में श्रमिकों के सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जाता है।
• एम.डी.ओ एवं रेवेन्यू शेयरिंग के नाम पर कोयला खदानों का निजीकरण करना नहीं चलेगा। • कोल इंडिया के शेयर को बेचना नहीं चलेगा।• श्रम कोड को रद्द करो। • ठेका मजदूरों को HPC अनुमोदित वेतन देना होगा । • जमीन के बदले नौकरी देना होगा • भू-धसान प्रभावित इलाके के लोगों को पुनर्वासन देना होगा। • ई.सी.एल में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कोयला चोरी के खिलाफ कदम उठाने होंगे।• कोलियरी स्तर से मुख्यालय स्तर तक मजदूरों के लंबित मांगों का निपटारा जल्द से जल्द करना होगा । • ई.सी.एल के समस्त अस्पतालों में उन्नत विभागीय परिसेवा प्रदान करना होगा।
इस दौरान गौरांग चटर्जी, मनोज दत्ता, सुजीत भट्टाचार्य, आभास राय चौधरी, मीनाक्षी मुखर्जी, प्रमोद हेंब्रम एवं बिरजू यादव ने सभा को संबोधित किया। पूरे ई.सी.एल के विभिन्न एरियों से लगभग 2500 से ज्यादा कोयला मजदूरों ने इस समावेश में भाग लिया। मांग पत्र यहां के सीएमडी को दिया गया उन्होंने आश्वासन दिया कि 13 तारीख को फिर से इस मुद्दे पर वह बैठक करेंगे