SAIL ISP कर्मियों को होगी सुविधा, न्यूटाउन में गेट का अनावरण
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( SAIL ISP News ) सेल आईएसपी के न्यू टाऊन 16 नंबर रोड में गुरुवार को कर्मचारियों की सुविधा के लिए गेट का अनावरण हुआ जिसका फीता काटकर ईडी वर्क्स दीप्तेंदु घोष ईडी मैटीरियल्स अभिक दे सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रबोध चंद्रा, सीजीएम विनीत रावल ने किया। मौके पर सीजीएम अभिंद्र घोष, ऐश दत्त ऐश तरफदार , अभय कुमार, पी के मोहंती , जीएम भास्कर कुमार , अनिल वर्मा, सीआईएसएफ की ओर से निरीक्षक महेश नाथ पांडे कंपनी कमांडर निहार रंजन बेहरा , डिप्टी कमांडेंट वीपी सुरेन सहायक कमांडेंट ऐनपी पुरिया, इंटक की ओर से बिप्लब माझ अजय राय विवेकानंद भी दी सिंह सुरेश दस रमेश कुमार धर्मेंद्र यादव परितोष अनिल शाह भागवत कुमार,भारतीय मजदूर संघ से श्रीकांत साह संजीत बनर्जी आदि उपस्थित थे




इस अवसर पर ईडी वर्क्स दीप्तेेंदु घोष ने कहा कि अरसे से न्यूटाऊन इलाके तथा बाहर से आने वाले सेल आईएसपी के श्रमिकों की मांग थी कि उन्हें कारखाने के भीतर प्रवेश करने के लिए एक गेट हो जो मांग आज पूरी हो गई इस गेट से सिर्फ साइकिल और दो पहिया वाहन का प्रवेश होगा । सीआईएसएफ उप महानिरीक्षक प्रबोध चंद्र ने कहा कि पूरे कारखाने की सुरक्षा सी आई एस एफ के मजबूत कंधे पर है जिसे बखूबी निभाया जा रहा है इस गेट पर सी आई एस एफ की हर समय तैनाती रहेगी