Asansol ESI Hospital में मंत्री ने किया वाटर कूलर का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol ESI Hospital में मंत्री ने किया वाटर कूलर का उद्घाटन। आसनसोल के ईएसआई अस्पताल में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अमृत धारा प्रोजेक्ट के तहत वाटर कूलर लगाया गया कल शाम इसका उद्घाटन राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने किया। मंत्री ने मारवाड़ी युवा मंच के इस पहल की सरहना की।



इस अवसर पर एडीडीए चेयरमैन कवि दत्ता, डॉ. पी.एस.दत्ता (डिप्टी सुपर), बोरो अध्यक्ष अनिर्बान दास, श्रावणी मंडल, नरेश अग्रवाल,जगदीश बागड़ी, शोवन नारायण बसु, शंकर शर्मा, दीपक तोदी, मायुमं के पूर्व अध्यक्ष अंकित अग्रवाल अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी. सचिव अतुल सिंघानिया, विवेक खेतान, अंकित खेतान, नितिन आदि उपस्थित थे।