Javed Murder Case : Railpar से सुपारी किलर समेत 4 गिरफ्तार
बंगाल मिरर, एस सिंह, कुल्टी : ( Asansol News Updates ) कुल्टी थाना पुलिस ने जावेद बारी की हत्या के मामले में शूटर समेत चार लोगों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। इन्हें आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस घटना में शामिल और लोगों की तलाश कर रही है।



कुछ दिन पहले, कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर में जमीन विवाद को लेकर जावेद बारी की उनके घर के सामने दो बाइक सवारों ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में अब तक एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से तीन लोग मारे गए जावेद बारी के रिश्तेदार हैं।
आज गिरफ्तार किए गए चारों लोग आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस को पता चला है कि हत्या की सुपारी 5 लाख रुपये में ली गई थी। गिरफ्तार लोगों को आज आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों लोगों के नाम एमडी सुल्तान आलम, एमडी आदिल, एमडी एहसान, एमडी फैजल सा हैं। इसके पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।