Asansol : शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का भव्य स्वागत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल के पंचगछिया इलाके में स्थित आनंदम रेजिडेंसी में पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का आगमन हुआ। एक विराट काफिले के जरिए गोवर्धन मठ के पीठाधीश स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का यहां आगमन हुआ। हजारों की संख्या में भक्त यहां पर उपस्थित है जिन्होंने शंकराचार्य का यथा योग्य स्वागत किया ।













इस मौके पर यहां आयोजक निभा प्रकाश शंभूनाथ झा गौरव मिश्रा इंद्रजीत दे विपुल मिश्रा विवेकानंद ठाकुर तपन पाल ने शंकराचार्य के स्वागत मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर जगद्गुरु शंकराचार्य जी के सेवक ऋषिकेश ब्रह्मचारी ने कहा कि आज यथायोग्य सम्मान के साथ पुरी के शंकराचार्य का आनंदम रेजीडेंसी में आगमन हुआ ।

यहां पर वह 22 सितंबर तक का प्रवास करेंगे और समाज और राष्ट्र हित में प्रत्येक दिन दो बार वह उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे दिन में सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक और शाम को 5:30 बजे से 6:30 बजे तक शंकराचार्य श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे और हिंदू धर्म को लेकर उपदेश देंगे ताकि एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण हो सके।


