ASANSOL-BURNPUR

Asansol – Burnpur की सड़कों पर पानी, पूजा आयोजकों और व्यापारियों में चिंता

बंगाल मिरर, आसनसोल :हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार को आसनसोल शिल्पांचल में वही 1 घंटे से भी ज्यादा बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया जिससे बाहर निकले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा चाहे वह आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके के बागबंदी का इलाका हो जहां आज सुबह स्कूल जा रहे बच्चों को लेकर अभिभावकों को मां घागर बुड़ी मंदिर की तरफ सुरक्षित रहने के लिए खड़े रहना पड़ा या आसनसोल का दिलदारनगर हो जहां जल भराव की वजह से लोगों को भारी परेशानी हुई ।

ऐसा ही कुछ मंजर स्टेशन रोड पर भी देखा गया वहीं रेल पार के ओके रोड इलाके में भी पानी भर गया वहीं आसनसोल के हटन रोड क्षेत्र में भी बारिश ने कुछ देर के लिए ही सही लेकिन लोगों की रफ्तार को रोक दिया यहां इतना पानी भर गया था कि स्कूटी मोटरसाइकिल जैसे छोटे गाड़ियों का आना जाना मुश्किल हो गया था इन रास्तों से गुजरने वाले लोगों से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि निकासी व्यवस्था सही न होने की वजह से यह परेशानी हो रही है नगर निगम को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे कि बारिश होते ही लोगों को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े उन्होंने कहा कि इससे हादसे का भी डर बना रहता है और लोगों को अपनी जान हथेली पर लेकर यातायात करना पड़ता है।

दुर्गापूजा से पहले बारिश ने एक ओर पूजा आयोजकों और मूर्तिाकारों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं बाजार के दुकानदारों में मायूसी है। बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है, जो 48 दिनों में 15वां । सोमवार सुबह से तटीय और पूर्वी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश जाीरी है। 9 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। उत्तर बंगाल में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सभी जिलों में बिखरे हुए गरज-चमक के साथ बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी।दक्षिण बंगाल में आसमान ज्यादातर बादलमय रहेगा। आसनसोल में दिन का तापमान कुछ कम हो सकता है। पश्चिम बर्धमान और आसनसोल में गरज-चमक के साथ बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं की चेतावनी है। बिखरे हुए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *