काजी नजरूल विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का इंडक्शन प्रोग्राम
बंगाल मिरर, आसनसोल। काजी नजरूल विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सौरांश भट्टाचार्य रहे।इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. अरिंदम विश्वास, बीसीए कोऑर्डिनेटर तथा WBCUPA के जिला अध्यक्ष डॉ. वीरू रजक, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. असमंजस चट्टाराज, कला संकायाध्यक्ष प्रो. सजल भट्टाचार्य, रजिस्ट्रार डॉ. चंदन कोनार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. दीपेंद्रनाथ घोष तथा इंजीनियरिंग निदेशक प्रो. अरघा मजूमदार सहित अन्य शिक्षकगण और नए विद्यार्थी उपस्थित थे।



कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।अपने प्रेरणादायी संबोधन में मुख्य अतिथि प्रो. सौरांश भट्टाचार्य ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग शिक्षा के महत्व के बारे में बताया तथा जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।