Asansol : मां दुर्गा की प्रतिमा का सिर चोरी, आरोपी को खंभे से बांध सौंपा पुलिस को
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत के मोहिशिला स्थित आसनसोल के कुम्हारटोली के रूप में प्रसिद्ध इलाके में मां दुर्गा की प्रतिमा का सिर चोरी होने से हड़कंप मच गया। प्रसिद्ध मूर्तिकार बापी पाल द्वारा बनाई गई इस प्रतिमा की डिलीवरी अगले ही दिन होनी थी।इस चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया, जो उसी इलाके में दूसरे मूर्तिकार के यहाँ काम करता था। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर एक खंभे से बांध दिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।



मूर्तिकार बापी पाल ने कहा कि उनकी बनाई गई मूर्ति की काफी तारीफ हो रही थी और इस चोरी से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कुछ लोगों पर अपनी कलाकृति से जलन होने का आरोप भी लगाया। वहीं, आरोपी के मालिक हरी रंजन पाल ने घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई। इस घटना से मोहिशीला के मूर्तिकारों और स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है।