SAIL ISP लगेगा नया सिंटर प्लांट, दो कंपनियों के साथ हुआ करार
बंगाल मिरर, बर्नपुर, एस सिंह: बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी (इस्को) कारखाने ने कोलकाता की मेटसो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जर्मनी की ऑटोटेक के कंसोर्टियम के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।इस समझौते के तहत, कारखाने में एक नया सिंटर प्लांट लगाया जाएगा, जिसकी क्षमता 2.673 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) होगी। यह प्लांट 252 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा और समझौते के 40 महीने के भीतर उत्पादन शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।



कारखाने के डायरेक्टर इन-चार्ज सुरजीत मिश्रा ने बताया कि यह विस्तार ब्राउनफील्ड क्षमता विस्तार योजना का हिस्सा है। इस योजना का उद्देश्य कच्चे इस्पात की उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 4.08 एमटीपीए करना है। इस विस्तार में 5,650 घन मीटर क्षमता वाली एक नई ब्लास्ट फर्नेस की स्थापना भी शामिल है।नया सिंटर प्लांट (SP-3) प्रति वर्ष 2,673,000 टन ग्रॉस सिंटर का उत्पादन कर सकेगा। यह प्लांट ईओआईसी (एमिशन ऑप्टिमाइज्ड सिंटरिंग) तकनीक से लैस होगा, जिससे ईंधन की खपत और वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी। यह कदम पर्यावरण स्थिरता और ऊर्जा दक्षता के प्रति सेल आईएसपी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।