Asansol: पटाखा फोड़ने को बवाल, जमकर चले लाठी -डंडे 5 घायल, 20 के खिलाफ शिकायत
बंगाल मिरर, आसनसोल : , पश्चिम बंगाल आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत दक्षिण धादका इलाके मे रविवार देर शाम पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए, आरोप है की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडो से पिटाई की है, जिस पिटाई मे किसी का सर फटा है, तो किसी का हाँथ तो किसी का पैर, करीब पाँच लोग आसनसोल जिला अस्पताल मे बेहतर इलाज के लिये भर्ती हैं, मारपीट मे गंभीर रूप से घायल उमा देवी की अगर माने तो, उनके घर के बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी, तभी उनके एक पड़ोसी का बच्चा पटाखा लेकर आया और उनकी गाड़ी के निचे फोड़ने लगा, ।



जिसके बाद उमा देवी के पति ने बच्चे को गाड़ी के निचे पाठखा फोड़ने से मना किया, जिसके बाद बच्चे की माँ मौके पर पहुँच गई और उमा देवी के पति को गाली गलौज करने लगी, उसी बिच उमा देवी भी मौके पर पहुँच गई और गाली दे रही अपनी पड़ोसी महिला को गाली देने से मना करने लगी, यह कहकर की वह अपनी बीमार माँ को इलाज करवाने अस्पताल ले जा रही है, ऐसे मे वह चुप हो जाए, पर महिला नही मानी, उमा देवी अपनी माँ को डॉक्टर से दिखाने के लिये अस्पताल लेकर चली गई, उसी बिच गाली देने वाली महिला ने कुछ कुछ युवकों को मौके पर बुला लिया और उमा देवी के पति की बेरहमी से पिटाई कर दी, ।
वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुँचे उमा देवी और उसके बेटों ने उस महिला से अपने पति के साथ मारपीट करवाने का कारन पूछा तो महिला भड़क गई और उन युवकों को दोबारा बुला लिया और उमा देवी सहित उनके बेटों की लाठी डंडो से जमकर पिटाई करवाई दी, जिस पिटाई मे उमा देवी, सतीश कुमार, विकाश सिंह, आकाश सिंह और रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज आसनसोल जिला अस्पताल मे चल रहा है, वहीं उमा देवी ने उनके और उनके बेटों के साथ मारपीट करने वाले करीब 20 लोगों के ऊपर आसनसोल नॉर्थ थाने मे शिकायत दर्ज करवाई है और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी कर उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है,
आरोपियों के नाम संतोष बिट्टू , सूरज, सुभम , किरण , मीरा , मानसी पवन , मनीष, मनोज यादव, सरोज , महावीर , राकेश, मुकेश और ऋषि सहित कई अन्य शामिल हैं, फिलहाल आरोपियों के तरफ से अभी तक मामले मे कोई बयान सामने नही आया है, आरोपियों के बयान और मामले मे पुलिस की जाँच के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई खुलकर सामने आएगी, की आखिरकार इलाके मे घटी इस घटना का मुख्य कारन क्या था और मामले मे मुख्य दोषी कौन हैं