KULTI-BARAKAR

जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाने को लेकर तनाव, अधिवक्ता ने जताया विरोध

बंगाल मिरर, कुल्टी : आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाटा के पास नियामतपुर पेट्रोल पंप के नजदीक कुमारडीहा मौजा के प्लॉट नंबर १७७ में ४२ एकड़/२४ कट्ठा की सरकारी (वेस्ट) जमीन है। इस जमीन को लेकर कई बार दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। इससे पहले भी नियामतपुर पेट्रोल पंप इलाके के निवासियों ने कुल्टी बीएलआरओ (BLRO) का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था।इलाके के निवासियों का आरोप है कि यह जमीन सरकारी है, लेकिन आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली।

आसनसोल जिला अदालत के वकील मोहम्मद इजाजुल हक अंसारी ने दावा किया कि यह जमीन उनके तीन भाइयों और एक बहन के नाम पर है और यह कोई सरकारी जमीन नहीं है।आज दोपहर जब कुल्टी के बीएलआरओ सुशांत चक्रवर्ती, आसनसोल के एसडीएम और आरओ (SDL&RO) उत्पल साहा, आसनसोल के एसीपी डीडी सुमन जायसवाल, एसीपी कुल्टी शेख जावेद हुसैन अंसारी सहित कुल्टी थाना और नियामतपुर फाटा की बड़ी पुलिस टीम उस जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाने पहुंची,।

तो वकील इजाजुल हक अंसारी ने आसनसोल जिला अदालत के दो अन्य वकीलों के साथ मिलकर पुलिस अधिकारियों, बीएलआरओ, एसडीएम और आरओ का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।काफी देर की कोशिशों के बाद पुलिस और प्रशासन सरकारी बोर्ड लगाने में कामयाब रहा। वहीं, वकील इजाजुल हक अंसारी ने कहा कि पूरी जमीन उनकी है और जबरन इस पर बोर्ड लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *