ASANSOLLatestNewsSPORTSWest Bengal

Rifle Club में SIUS स्कोरिंग सिस्टम का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल राइफल क्लब ( Asansol Rifle Club) 10 मीटर शूटिंग रेन्ज में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टैण्डर्ड इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम( Automatic Sius scoring system) का उद्घाटन राज्य के परिवहन सचिव राजेश कुमार सिन्हा ने किया।

SIUS SCORING SYSTEM पर खर्च हुए 60 लाख : ढल
संबोधित करते हुए वी के ढल

NRAI उपाध्यक्ष सह वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल ने कहा कि शूटरों को अब अपनी भूल सुधारने का अवसर मिलेगा। शूटिंग करने के साथ ही शूटर स्क्रीन पर देख सकते हैं कि उनका लक्ष्य सही लगा कि नहीं। बंगाल के अलावा देश में इतना बेहतर शूटिंग स्थल कहीं नहीं है। रांची में नेशनल गेम के दौरान शूटिंग स्थल का निर्माण किया गया था लेकिन रख-रखाव सही नहीं होने से शूटिंग स्थल काफी दयनीय स्थिति में है। यहां निशानेबाजी का प्रशिक्षण लेकर विश्व स्तरीय निशानेबाज बन सकते हैं। अब एक से 10.9 तक काउंटिंग की सुविधा मिलेगी जो अब तक यहां नहीं थी। इस पर करीब ₹6000000 खर्च हुए हैं।

मौके पर अतिरिक्त जिला अधिकारी (शिक्षा) प्रशांत मंडल, अतिरिक्त जिला अधिकारी (सामान्य) अभिजीत सेवाले, डीसीपी अंशुमन साहा, आइटी सहायक निदेशक मोहम्मद अरसद, धर्मेंद्र साव, जगदीश बागड़ी निखिलेश उपाध्याय, संदीप सामंत, नारायण अग्रवाल, रूपेश सा व, अनुपम पांडेय के अलावा राइफल क्लब के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply