SAIL ISPरिवरसाइड टाउनशिप में फिर लाखों की दुस्साहसिक चोरी, अधिकारियों में दहशत
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: SAIL अधिकारियों के लिए सबसे सुरक्षित और प्रतिष्ठित मानी जाने वाली रिवरसाइड टाउनशिप (RSTS) एक बार फिर असुरक्षा की गवाही दे रही है। यहाँ अधिकांश SAIL ISP अधिकारियों के परिवार रहते हैं और कुछ MECON अधिकारियों के आवास भी हैं। इसी टाउनशिप के C-Type क्वार्टर (MECON 18/7) में रहने वाले MECON के AGM, श्री विवेक कुमार शनिवार, 20 सितम्बर 2025 को अपने परिवार सहित दुर्गापुर गए हुए थे।




इसी दौरान रात में अपराधियों ने उनके आवास को निशाना बनाते हुए जबर्दस्त उत्पात मचाया। संयोगवश महालया की रात होने के कारण आसपास के लोगों को घर से आ रही आवाजें पटाखों की गूँज लगी और किसी ने संदेह नहीं जताया। जब तक सुबह स्थिति स्पष्ट हुई, तब तक अपराधी लाखों का सामान लेकर फरार हो चुके थे। अनुमान है कि कम से कम 15 लाख रुपये मूल्य की लूटपाट हुई है।
गौरतलब है कि रिवरसाइड टाउनशिप में यह पाँचवीं डकैती है। इससे पहले भी एक बंगले से लगभग 12 लाख रुपये के गहने और नकदी चोरी हो चुकी है, जिसकी अब तक कोई बरामदगी नहीं हो सकी।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पश्चिम बंगाल पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। वहीं, SAIL ISP का पेट्रोलिंग दल भी सिर्फ औपचारिकता निभाता है और रात में गश्त करने की बजाय सोता रहता है।
RSTS की सुरक्षा व्यवस्था बदहाल है। पूरी टाउनशिप की बाउंड्री वॉल तीन साल से टूटी पड़ी है, जिसके कारण गेट होने का भी कोई महत्व नहीं रह गया है। परिणामस्वरूप टाउनशिप में खुलेआम डकैत, चोर, आवारा जानवर और कुत्ते घूमते रहते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन कुत्तों के आतंक से कभी भी बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है।
इसको ऑफिसर्स संगठन के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने कहा की लगातार अपराधिक घटनाओं से अधिकारियों और उनके परिवारों में भय का माहौल है। अब यहाँ के लोगों का कहना है कि वे खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और “अब तो सिर्फ भगवान ही मालिक हैं।”