BJP की गीता और तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम पर हमले का आरोप, वीडियो वायरल
बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर के महाल गांव में दुर्गा पूजा से पहले BJP की गीता और तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम को लेकर बुधवार भारी उत्तेजना फैल गई। BJP कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए पार्टी ने TMC से जुड़े गुंडों की संलिप्तता का दावा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।




आरोप है BJP नेता जितेंद्र तेवारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत से पहले TMC समर्थकों ने BJP कार्यकर्ताओं को पीटा और भगाया, जिसमें दो BJP कार्यकर्ता घायल हो गए। BJP ने इसे सत्ताधारी दल की हताशा का परिणाम बताया, जबकि TMC ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
TMC के जिला महासचिव सुजीत मुखर्जी ने कहा, “BJP के पैरों तले जमीन खिसक रही है, इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। इस घटना से TMC का कोई लेना-देना नहीं है।” वायरल वीडियो के कारण सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया है।