Burnpur : दुर्गा पूजा पंडालों का भव्य उद्घाटन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर:: इस्पात नगरी बर्नपुर में शुक्रवार की शाम दुर्गा पूजा की रौनक अपने चरम पर पहुँच गई, जहाँ कई प्रमुख पूजा पंडालों का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान शहर के वरिष्ठ अधिकारी, राजनेता और समाजसेवी उपस्थित रहे।



AB टाइप पूजा पंडाल का उद्घाटन
बर्नपुर के प्रसिद्ध एबी टाइप दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन अत्यंत गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआ। फीता काटकर इस पूजा का शुभारंभ करने वालों में सेल आईएसपी सीजीएम टाउन वीरेंद्र बीर, ईडी उमेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी, उद्योगपति शंकर शर्मा, समाजसेवी पवन गुटगुटिया, नरेश अग्रवाल, पार्षद अशोक रुद्र, निशि कांत सिंह, चंडी दा, चंदन मिश्रा, नवल अग्रवाल, कालू सिंह मक्कड़, मुरारी जायसवाल, अरुण अग्रवाल, और शंभु अग्रवाल जैसी कई गणमान्य हस्तियां शामिल थीं।
बर्नपुर नौजवान क्लब पूजा पंडाल का शुभारंभ

इसके साथ ही, बर्नपुर नौजवान क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन भी धूमधाम से हुआ। इस पूजा पंडाल का फीता काटकर शुभारंभ करने वालों में समाजसेवी सुदेश्ना घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, विधायक तापस बनर्जी, सुरजीत सिंह मक्कड़, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, उत्पल सिंह, रॉकेट दा, सम्राट सिन्हा, उत्पल सेन मोनू, टीपू, पवित्र माझी, श्रद्धा सेन, सुभोदीप सेन, और मुरारी जायसवाल जैसी हस्तियाँ उपस्थित रहीं।बर्नपुर नौजवान क्लब की इस पूजा के मुख्य आयोजनकर्ताओं में उत्पल सेन और राखी मुखर्जी शामिल हैं।इन भव्य उद्घाटनों के साथ, बर्नपुर में दुर्गा पूजा का त्योहार आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है, और पूरा क्षेत्र उत्सव के उल्लास में डूब गया है।बर्नपुर नौजवान के पूजा पंडाल का थीम जंगल तथा जल बचाओ।
AI ASSIST CONTENT