ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP में 7 सूत्री मांगों को लेकर बीएमएस चलायेगी हस्ताक्षर अभियान

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : भारतीय मजदूर महासंघ (स्टील फेडरेशन-बीएमएस)/बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस किया गया।इस दौरान संजीत बनर्जी -महामंत्री ,,अमित सिंह  -उपाध्यक्ष,,अजय सिंह -सेक्रेटरी,महेश कुमार -सेक्रेटरी
सतीश कुमार -ऑफिस सेक्रेटरी,,प्रताप बारिक – एग्जीक्यूटिव मेंबर  उपस्थित थे । 

पदाधिकारियों  कहा कि संघ की बैठक में निर्णय लिया है कि सेल प्रबन्धन के तानाशाही रवैया के खिलाफ  मुंहतोड़जबाव देने हेतु हस्ताक्षर अभियान 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलाया जायेगा और हस्ताक्षर के कॉपी श्रम मंत्रालय , स्टील मंत्रालय , सेंट्रल चीफ लेबर कमिश्नर को भेजा जाएगा जिससे  प्रबंधन एवं सरकार को यह पता चले की सेल के कर्मचारी प्रबंधन के तुगलकी फरमान एवं तानाशाही रवैया से आहत हैं।  प्रबंधन जल्द से जल्द हमारी माँगों को पुरा करें अन्यथा हमारा आंदोलन  चरणवद्ध तरीके से चलता रहेगा।हमरी प्रमुख मांगें हैं :-


1. सर्वसम्मति की जगह बहुमत के आधार पर हुआ आधा-अधूरा वेतन समझौता (1.5 प्रतिशत पर्क में वृद्धि के साथ) को अविलंब बैठक बुलाकर पूर्ण किया जाए।
2.सेल प्रबंधन द्वारा बोनस पर लिए गए एक तरफा निर्णय को रद करते हुए सर्वसम्मति से बोनस निर्धारित किया जाए।
3.  ठेका श्रमिकों को समान काम का समान वेतन और सुविधाएं दी जाए।
4.  ग्रेच्युटी सीलिंग को रद्द किया जाए।
5.. RINL को SAIL के साथ मर्ज किया जाए।
6. सेल के प्रत्येक यूनिट में ID Act के तहत कमेटी  काउंसिल बनाया जाए।
7. बोकारो दुर्गापुर बर्नपुर तथा माइंस में सेक्रेट बैलट के आधार पर चुनाव कराया जाए।

Leave a Reply