Burnpur Akhada 2025 : भव्य आयोजन हैरतअंगेज करतब
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: बर्नपुर में कई दशकों से अखाड़ा निकाला जाता है। जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण होता है। गुरुवार को विजयदशमी के अवसर पर दशकों से चली आ रही यह परंपरा फिर से हर्षोल्लास के साथ निभाई गयी। गुरुवार के दिन अपराह्न करीब तीन बजे सभी अखाड़ा शिव स्थान मंदिर के निकट जमा हुए। उसके बाद यहां से अखाड़ा स्टेशन रोड होकर निकाला गया। अखाड़ा के आगे बड़े-बड़े पताका लिये लोग चल रहे थे। विभिन्न अखाड़ों में तरह-तरह की झांकियां भी शामिल थीं। अखाड़ा में शामिल लड़कों ने शानदार करतब भी दिखाये।



पूरे स्टेशन रोड से लेकर बारी मैदान तक अखाड़ा और प्रतिमाओं को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। अखाड़ों पीछे-पीछे एक लाइन से ट्रकों पर मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं थीं। अखाड़ा और शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा तगड़ी व्यवस्था की गई थी।शिवस्थान महाबीर दल अखाड़ा सेंट्रल बर्नपुर की ओर से बिजया दशमी के अवसर पर पगड़ी वितरन का कार्यक्रम किया गया। जिसके अध्यक्ष सह राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को अखाड़े के सचिव गौरी शंकर सिंह ने पगड़ी पहनाकर का सम्मानित किया। मंत्री ने मंदिर में पूजा अर्चना भी किया यहां उद्योगपति शंकर लाल शर्मा भी उपस्थित रहे।
