Asansol Carnival 2025 : रंगारंग आगाज, 15 कमेटियां शामिल
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Carnival 2025 ) राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दुर्गा पूजा के उपरांत पूजा कार्निवल के आयोजन का फैसला लिया गया था पहले यह कार्निवल सिर्फ कोलकाता में आयोजित किया जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से विभिन्न जिलों में भी इस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है ।2023 साल से पश्चिम बर्धमान जिले में दो जगह आसनसोल और दुर्गापुर में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है इस साल भी आसनसोल में इस कार्निवल का आयोजन किया गया ।आसनसोल में आयोजित पूजा कार्निवल में कुल 15 पूजा कमेटीयों ने हिस्सा लिया।



इस मौके पर यहां मंत्री मलय घटक के अलावा जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक वसीमउल हक पश्चिम बर्धमान जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी विधायक हरे राम सिंह सेंट पैट्रिक स्कूल के प्रिंसिपल नाइजल डिसूजा युवा व्यवसायी आशीष पटेल, उद्योगपति विजय शर्मा पवन गुटगुटिया ,विनोद गुप्ता, गौरी शंकर अग्रवाल एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी आसनसोल चैंबर के सचिव शंभू नाथ झा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके उपरांत महिला ढाकियों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
