ASANSOL

Asansol जिला जज का तबादला, बार ने दी विदाई

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi )आसनसोल जिला कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट जज तथा आसनसोल कोर्ट के सब जज 2 का तबादला हो गया। इस बात को लेकर गुरुवार को वकीलों द्वारा आसनसोल जिला बार एसोसिएशन भवन में उन लोगों का फेयरवेल मनाया गया। डिस्ट्रिक्ट जज समेत सब जज की महिला न्यायाधीश को गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई।

 इस मौके पर एडीजे प्रथम मनोज कुमार प्रसाद, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) तरुण कुमार मंडल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव बानी कुमार मंडल, सीनियर वकील शेखर कुंडू, अमिताभ मुखर्जी, सोमनाथ चट्टराज, सुप्रियो हाजरा, अभिजीत मुखर्जी, चंद्रभान शर्मा, अभिजीत राय, अनूप लाला, चंदन चटर्जी, तृष्णा राय, सनातन धारा, मनिपदमा बनर्जी, अनूप मुखर्जी, शान्तनु बनर्जी, प्रभाकर नारायण सिंह, उज्ज्वल मंडल, अयन रंजन मुखर्जी, रीता कवि, कृष्णा गुप्ता, सिद्धांत सिंह, अभय गिरी आदि वकील मौजूद थे। 

ज्ञात हो कि डिस्ट्रिक्ट जज सुनिर्मल दत्ता का तबादला कलकत्ता में हो गया है। वहीं इसके साथ ही कोर्ट की महिला न्यायाधीश सब जज दृतिय का भी तबादला कृष्णा नगर इलाके में हो गया है। न्यायधीशों ने गुरुवार को आसनसोल जिला बार एसोसिएशन भवन में जाकर सभी वकीलों से मुलाकात भी किया।

Leave a Reply