जामुड़िया में CISF का छापा जब्त भारी मात्रा में अवैध कोयला, क्या आलोक सिंडिकेट का माल ?
बंगाल मिरर, जामुड़िया: जामुड़िया अंचल में पुलिस के आंखों के सामने एकबार फिर अवैध कोयला का काला खेल धड़ल्ले से शुरू हो गया है। इसका प्रमाण शनिवार को सामने आया है। जामुड़िया थाना क्षेत्र के ईसीएल कुनुस्तोड़िया कोलियरी के तपसी इलाके में शनिवार को सीआईएसएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया। मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ और ईसीएल सुरक्षा टीम की संयुक्त कार्रवाई में तपसी स्थित बुढ़ी मंदिर के पास से बड़ी मात्रा में कोयला बरामद हुआ।



जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ को खबर मिली थी कि कुछ अवैध कोयला तस्कर पुरानी बंद खदानों से निकाले गए कोयले को इकट्ठा करके उसे भारी वाहनों से लादकर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर शनिवार सुबह होते ही छापेमारी की गई और मंदिर के आसपास दो अलग-अलग जगहों से अवैध कोयला पकड़ा गया। जब्त किए गए कोयले अभी ईसीएल के डीपो मे भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह कोयला तपसी और नोर्थ सियारसोल जैसे इलाके से चोरी किया जा रहा है।गौरतलब है कि पिछले महीने 22 सितंबर को भी इसी इलाके से सीआईएसएफ ने अवैध कोयला और एक ट्रक जब्त किया था। इसके बावजूद अवैध कोयला तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार इलाके में तस्करी बढ़ती जा रही है। अवैध कोयला तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना सुरक्षा विभाग को एक चुनौती साबित हो रहा है। आलोक – बबलू सिंडिकेट अभी अवैध कोयले का करोबार संचालित कर रहा है।
वहीं जब्त अवैध कोयले के संदर्भ में अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन सीआईएसएफ के उच्च अधिकारियों द्वारा यह माना गया कि तपसी इलाके में अवैध कोयले पर छापेमारी अभियान अभी जारी है और जब तक अवैध कोयला जब्त पूरी तरह नहीं होता तब तक इस पर कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता।