Asansol : एजी चर्च स्कूल की प्रिंसिपल बनीं जेसिका स्पेंसर, अभिभावकों में हर्ष
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम स्कूल एजी चर्च स्कूल का प्रिंसिपल जेसिका स्पेंसर को नियुक्त किया गया है। उन्हें प्रिंसिपल नियुक्त किये जाने से अभिभावकों और विद्यार्थियों में हर्ष है। निवर्तमान प्रिंसिपल को हटाये जाने के बाद अभिभावकों में अनिश्चयता का माहौल था। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को परेशानी न हो, इसके लिए जेसिका स्पेंसर का प्रिंसिपल नियुक्त किया।



अभिभावकों ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास और आशा है कि नई प्रिंसिपल इस स्कूल को और बेहतर ढंग से संचालित करेंगी। क्योंकि वह स्वयं उच्च शिक्षित एवं प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ी है। वह कोलकाता की प्रतिष्ठित प्रैट मेमोरियल स्कूल से शिक्षित हैं। वहीं इस स्कूल से उनकी पारिवारिक पृष्ठिभूमि लंबे समय से जुड़ी रही है। उनकी मां दिवंगत रीता एंडरसन ने भी वर्षों तक कुशलतापूर्वक स्कूल का संचालन किया था। जेसिका स्पेंसर को विभिन्न वर्ग द्वारा बधाई दी जा रही है। समाजसेवी दलबीर सिंह, टीएमसी माइनॉरिटी सेल जिला उपाध्यक्ष विंसेंट विलर ने प्रिंसिपल को बधाई दी।