Asansol : छठ घाटों का निगम टीम ने किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
बंगाल मिरर, आसनसोल : लोक आस्था का महापर्व छठ आने वाला है इसे लेकर आसनसोल नगर निगम की तरफ से तैयारी का दौर भी शुरू हो चुका है आज आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी मानस दास तथा नगर निगम के अन्य अधिकारियों द्वारा आसनसोल उत्तर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट का दौरा किया गया इस मौके पर गुरदास चटर्जी ने कहा कि आज विभिन्न छठ घाट का दौरा किया गया और वहां पर तैयारी का जायजा लिया गया ।













उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा हर त्योहार से पहले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए प्रयास करता है छठ पूजा को देखते हुए भी यह प्रयास किया जा रहा है और जिस छठ घाट पर भी जिस चीज की आवश्यकता है वहां पर उसे उपलब्ध कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज कल्याणपुर छठ घाट कल्ला तपसी बाबा छठ घाट सहित अन्य घाटों का दौरा किया गया और वहां पर तैयारी का जायजा लिया गया वहीं दूसरी तरफ डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने देखा कि नगर निगम की तरफ से छठ घाट का दौरा किया गया और नगर निगम की तरफ से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया की आस्था के इस महापर्व के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नाहो

