TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
बंगाल मिरर, आसनसोल : आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए आज दुर्गा मंदिर परिसर में मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण का कार्यक्रम हुआ । टीएमसी वार्ड 40 के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस मौके पर यहां कानून मंत्री मलय घटक के अलावा मंत्री श्रीकांत महतो एमएमआईसी गुरदास चटर्जी तृणमूल छात्र परिषद के अभिनव मुखर्जी विशिष्ट समाजसेवी आशीष पटेल के अलावा टीएमसी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे यहां पर सैकड़ो जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी दी गई।













इस दौरान मंत्री मलय घटक ने कहा राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए टीएमसी का हर कार्यकर्ता हमेशा लोगों के साथ खड़े रहना चाहता है हर त्यौहार में वह शरीक होना चाहता है ममता बनर्जी खुद कहती हैं कि धर्म सबका अपना-अपना होता है लेकिन उत्सव सबका साझा होता है इस सोच को ध्यान में रखते हुए टीएमसी का हर कार्य करता सभी के त्योहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है आस्था का महापर्व छठ मनाया जाने वाला है छत में जरूरतमंद वर्ग के महिलाओं को नई साड़ी प्रदान की जा रही है ताकि वह भी इस महान पर्व को ख़ुशी-ख़ुशी मना सके





