Asansol : तहसीन के पुलिस रिमांड को कोर्ट की मंजूरी
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार जहांगीरी मोहल्ला में बीते 4 साल से माशाल्लाह ऑफर के नाम पर हजारों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले तहसीन अहमद को कल रात पुलिस ने आधा किलो सोने के साथ चंद्रचूर मंदिर के पास दबोचा। जब वह भागने की फिराक में था। हालांकि सोशल मीडिया पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।डीसीपी ध्रुव दास ने बताया कि तहसीन को आसनसोल कोर्ट में पेश कर 14 दिन रिमांड के लिए आवेदन किया गया।कल रात पुलिस ने आधा किलो सोने के साथ चंद्रचूर मंदिर के पास दबोचा। जब वह भागने की फिराक में था।तहसीन अहमद ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक लाभ का वादा किया।













पीड़ितों में रिटायर्ड अधिकारी, महिलाएं और आम नागरिक शामिल हैं, जिन्होंने लाखों-करोड़ों रुपये गंवा दिए।रिटर्न बंद होने पर शिकायत दर्ज कराई।तहसीन अहमद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पश्चिम बर्धमान जिले के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष शकील अहमद के बेटे हैं। भाजपा नेताओं ने इस घोटाले को टीएमसी से जोड़ते हुए केंद्रीय एजेंसियों जैसे ईडी और सेबी से जांच की मांग की है। कोर्ट ने तहसीन के 10 दिनों की रिमांड मंजूर की। अब देखना है कि पुलिस रिमांड में उससे क्या सुराग लगा पाती है ? का निवेशकों को उनकी राशि वापस मिल पाएगी ?


