Asansol : सज-धज कर तैयार कल्ला प्रभु छठ घाट, पहला अर्घ्य आज
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल शिल्पांचल के ऐतिहासिक कल्ला पवित्र प्रभु छठ घाट ली क्लब के सौजन्य से पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी ,धार्मिक प्रवृत्ति के धनी सह ली क्लब के संपादक श्री कृष्णा प्रसाद जी एवं क्लब के कर्मठ सदस्यों के अथक परिश्रम के कारण छठ व्रतकारियो एवं श्रद्धालुओं के स्वागत एवं अभिनन्दन करने हेतु सज धज के पवित्र निर्मल जल, भव्य विद्युत सज्जा और पूरे छठ घाट के वातावरण को दिव्य बनाकर ली क्लब अपने सेवा के 48वें साल में उपस्थित हुआ है ।













दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को संध्या अर्घ्य और दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को उषा अर्घ्य को ध्यान में रखते हुए किसी माताएं एवं बहनों को अर्घ्य देने में किसी तरह का कष्ट न हो उसके साथ हजारों की संख्या में आए हुए श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुख सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है, हर सुविधा जैसे मेडिकल टीम, रक्त दान शिविर,चाय और कॉफी स्टाल, पेय जल का विशेष व्यवस्था वाहनों के लिए पार्किंग का आयोजन सभी भक्तजनों के लिए किया गया है ।

कृष्ण प्रसाद जी प्रभु छठ घाट पर पहुंचकर सभी गतिविधियों एवं सभी घाटों का बारीकी से निरीक्षण परीक्षण कर कर सभी स्वयंसेवकों एवं सदस्यों को विशेष निर्देश दिए है कि श्रद्धालुओं एवं व्रतकरियों को रास्ते में एवं घाट तक पहुंचने में किसी प्रकार का कष्ट ना हो इस बात का विशेष ध्यान सभी लोगों को रखना है एवं निवेदन किया है कि आप सभी व्रतकारी और श्रद्धालु इस पवित्र प्रभु छठ घाट पर आकर पूजा अर्चना करके हमे अनुग्रहित करें।


