LatestNationalWest Bengal

Narada Case हाईकोर्ट में सुनवाई टालने के लिए सीबीआई गई सुप्रीम कोर्ट

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : नारदा स्टिंग मामले में फिर नाटकीय मोड़ आया। अब सीबीआई ने  कलकत्ता हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गौरतलब है कि नारदा मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में पांच सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष सुनवाई होनी है। वहीं सीबीआई की मांग है कि कलकत्ता हाईकोर्ट में आज सुनवाई टाल दी जाए। हाई कोर्ट के फैसले को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।दरअसल हाईकोर्ट ने मामले को दूसरे राज्य में ले जाने की सीबीआई की अर्जी खारिज कर दी थी और टीएमसी के 4 नेताओं को नजरबंद करने का आदेश दिया था। जिसके बाद अब सीबीआई ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में  चुनौती दी 

narada

17 मई को हुई थी चारों नेताओं की गिरफ्तारी, राज्यपाल पर बरसे सांसद कल्याण


चारों नेताओं को 17 मई को केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था और ये कथित अपराध के समय राज्य के मंत्री थे। वहीं टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने हुगली जिले में संवाददाताओं से कहा कि राज्यपाल सुबह से शाम तक तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने चारों नेताओं की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने लोगों से राज्यपाल के खिलाफ थानों में शिकायत दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं संवैधानिक प्रावधान के बारे में जानता हूं जिसमें कहा गया है कि किसी राज्यपाल के खिलाफ कोई आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती है, लेकिन सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे उन क्षेत्रों में पुलिस में शिकायत दर्ज करायें जहां राज्यपाल अपराध, हिंसा और धार्मिक विभाजन को भड़काते हुए पाए जाएं।’

Leave a Reply