कारखाने में हादसा श्रमिक की मौत, मुआवजे की मांग को पर प्रदर्शन
बंगाल मिरर, जामुड़िया: जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के शेखपुर स्थित एक निजी कारखाने में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। कार्य के दौरान हुए इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान केशव बाउरी के रूप में हुई है, जो जामुड़िया के चुरुलिया इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।घटना के बाद सहकर्मी श्रमिकों ने कारखाने में सुरक्षा की गंभीर कमी का आरोप लगाया है।













उनका कहना है कि यदि उचित सुरक्षा उपकरण और सावधानियाँ अपनाई जातीं, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के सहकर्मी और स्थानीय श्रमिक संगठन के सदस्य कारखाने के मुख्य द्वार पर जुट गए और उचित मुआवजे व मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे।सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।


