पत्रकार मोहन सिंह की माता का निधन, शोक
बंगाल मिरर, आसनसोल : वरिष्ठ आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार भाई मोहन सिंह की माता अवतार कौर का निधन हो गया। वह अपने पीछे पति अर्जुन सिंह एवं तीन पुत्रों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई। इस दुखद घटना की खबर से स्थानीय पत्रकार बिरादरी और गोविंदनगर में शोक की लहर दौड़ गई है।मोहन सिंह, आसनसोल के समाचार जगत में अपनी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं।













विधायक अग्निमित्रा पाल ने गोविंद नगर पहुंचकर स्वर्गीय कौर को श्रद्धांजलि दी “परिवार और करीबी मित्रों के अनुसार, माता देवी काफी समय से बीमार रहती थीं । आसनसोल के कल श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया समाजके विभिन्न दिवंगत वर्ग के लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। शश


