एक करोड़ लॉटरी विजेता की हत्या मामले में तृणमूल की पूर्व बोरो चेयरमेन और उसका भाई गिरफ्तार
बंगाल मिरर, कुल्टी : …कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा मे स्थित लखियाबाद अपर पाड़ा वार्ड संख्या 67 इलाके मे मंगलवार सुबह इलाके के ही पूर्व तृणमूल बोरो चेयरमेन बेबी बाउरी के घर के बाहर दरवाजे के ठीक सामने सीढ़ी पर लहु लहान अधमरा अवस्था मे पाए गए एक करोड़ के लॉटरी विजेता कार्तिक बाउरी को लेकर पुरे दिन हंगामा चला, आनन -फानन मे कार्तिक बाउरी के परिजन कार्तिक बाउरी को इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल तो लेकर आए पर अस्पताल मे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद से कार्तिक के परिजन कार्तिक की हत्या का आरोप इलाके की रहने वाली तृणमूल की पूर्व बोरो चेयरमेन बेबी बाउरी, अमरदीप बाउरी, संदीप बाउरी सहित ज्योत्स्ना बाउरी के ऊपर लगा रहे थे, जिसको लेकर उन्होंने एक लिखित शिकायत भी बराकर पुलिस फाड़ी मे दर्ज करवाई थी,।













जिसमे उन्होंने कार्तिक की हत्या के पीछे इन चारों के हाँथ होने की बात कही है, वहीं शिकायत पत्र मे उन्होंने यह भी लिखा है की घटना के दिन अमरदीप बाउरी घर से यह कहकर निकला था की अमरदीप बाउरी ने उसको अपने घर बुलाया है, उसने यह भी कहा था की वह उससे मिलकर सीधा घर आएगा, काफ़ी देर हो जाने के बाद भी जब वह वापस नही आया तब वह उसको बुलाने के लिये अमरदीप बाउरी के घर की ओर गई, तभी कार्तिक की चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जब वह अमरदीप के घर पहुँची तो घर के बाहर दरवाजे के सामने सीढ़ियों पर कार्तिक लहूलहान अधमरा अवस्था मे पड़ा है, जिसके बाद वह भी जोर -जोर से चिल्लाने लगी, चीखने और चिलाने की आवाज सुन मौके पर भारी संख्या मे स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई, ।
लोगों की भीड़ देख बेबी बाउरी ने कहा की कार्तिक उसके घर मे चोरी के इरादे से घुसा था और जब उन्होंने उसे देख लिया तो वह भागकर उनके घर का दीवार फांदकर निकलने की कोसिस मे सीढ़ी पर जा गिरा, इसके आगे वह कुछ नही जानते, जबकि कार्तिक की माँ ने भीड़ के सामने कहा की उसके बेटे को पाँच महीना पहले ही एक करोड़ रुपए का लॉटरी लगा है, ऐसे मे उसको पैसे की क्या जरुरत की वह चोरी करने जाएगा, उसकी हत्या की गई है और उस हत्या के पीछेतृणमूल की पूर्व बोरो चेयरमेन बेबी बाउरी, अमरदीप बाउरी, संदीप बाउरी सहित ज्योत्स्ना बाउरी शामिल है, उन्होंने उसकी हत्या क्यों की क्या कारन था इसका खुलासा वह खुद करेंगे,
कार्तिक की माँ न्याय के लिये अड़ गई, वहीं कार्तिक की माँ सबिता बाउरी के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जाँच करते हुए तृणमूल के पूर्व बोरो चेयरमेन बेबी बाउरी और अमरदीप बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकि के अन्य दो आरोपी संदीप बाउरी और ज्योत्स्ना बाउरी अब भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी बहोत ही जल्द गिरफ़्तारी कर लिए जाने की बात पुलिस कर रही है, फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल अदालत मे पेश किया गया है,


