जुआ अड्डा पर छापा, 10 लाख समेत 7 जुआरी पकड़ाए
बंगाल मिरर, रानीगंज (आसनसोल): पश्चिम बर्धमान ज़िले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बाँशड़ा अंचल में एक ढाबे पर देर रात पुलिस ने अचानक छापेमारी कर एक बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने जुए के बोर्ड से 10 लाख 3 हज़ार 100 रुपये की भारी-भरकम नकदी बरामद करने के साथ ही सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है।मंगलवार (देर) रात को, रानीगंज थाने की पीसी पार्टी (PC Party) को जुआ चलने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर विकास दत्त के नेतृत्व में पुलिस बल ने ढाबे पर औचक छापा मारा।













💰 जब्त सामान और आरोपी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने जुए के अड्डे से:नकद राशि: ₹10,03,100प्लेइंग कार्ड्स: 10 सेटमोबाइल फोन: 8जब्त किए।पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में जिन सात लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:संजीव साहा उर्फ बाबिन (निवासी: दुर्गापुर, रियल टाउनशिप)सुरजीत साना (निवासी: मंगलपुर)वीरेंद्र कुमार बजाज उर्फ वीरेंद्र (निवासी: एनएसबी रोड)कालीप्रसाद जायसवाल (निवासी: जामुड़िया बाजार क्षेत्र)सतपाल सिंह उर्फ पाली (निवासी: रानीगंज)मोहम्मद शहज़ादा उर्फ एमडी (निवासी: रानीगंज)गोवर्धन रेड्डी (निवासी: दुर्गापुर, एबीएल टाउनशिप)पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को आसनसोल ज़िला न्यायालय में पेश किया


