Asansol Rifle Club में ऑल इंडिया रेलवे शूटिंग चैंपियनशिप एक से, दिग्गज शूटर होंगे आकर्षण का केंद्र
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Rifle Club में ऑल इंडिया रेलवे शूटिंग चैंपियनशिप एक से, दिग्गज शूटर होंगे आकर्षण का केंद्र।आज आसनसोल राइफल क्लब में पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष और ऑल इंडिया राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वी के ढल ने एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि 1 नवंबर से 5 नवंबर तक राइफल क्लब में सीएलडब्लयु द्वारा आयोजित 58 वे ऑल इंडिया इंटर रेल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।













चितरंजन रेल इंजन कारखाना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रवींद्र प्रसाद ने बताया शूटिंग प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के विभिन्न डिवीजन से 130 निशानेबाज हिस्सा लेंगे इनमें 70 पुरुष और 60 महिला निशानेबाज होंगे उन्होंने कहा कि यह सभी रेलवे के कर्मचारी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है वी के ढलने बताया कि जो निशानेबाज इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रहे हैं उनमें ओलंपिक मेडल विजेता भी है उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुशाले होंगे इसके अलावा बेहद प्रतिभावान निशानेबाज सौरभ चौधरी भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनने वाले हैं वही बंगाल की निशानेबाज मेहुली घोष भी प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे ।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का शुभारंभ एक नवंबर को सुबह 10:30 बजेसुबह वहीं इसका समापन 5 नवंबर को शाम 6:00 बजे चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा उन्होंने कहा कि आसनसोल के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इतने निशानेबाज आसनसोल में आ रहे हैं उन्होंने सभी से 1 से 5 नवंबर आसनसोल के राइफल क्लब में आकर इन निशानेबाजों को देखने के लिए अनुरोध किया


