Asansol : मेयर ने पार्षद पर किया पलटवार, पिंटू गुप्ता भी कूदे
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 23 नंबर वार्ड अंतर्गत आने वाले शगुन मैरिज हॉल को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है आज आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने भी संवाददाताओं से बात की उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए उन्हें पता चला कि टीएमसी पार्षद सी के रेशमा ने कहा है कि शगुन मैरिज हॉल के संचालन में उनका कोई हाथ नहीं था लेकिन जब उन्होंने नगर निगम में जमा किए गए दस्तावेजों की जांच करवाई तो पता चला कि वहां पर जो मोबाइल नंबर दिया गया है वह वही मोबाइल नंबर है जो पार्षद बनने के बाद सीके रेशमा ने बतौर पार्षद नगर निगम में पंजीकृत करवाया है उन्होंने कहा कि आप यह भी देखने वाली बात है कि सी के रेशमा द्वारा जो शगुन मैरिज हॉल और मा घगर बुड़ि के पास नगर निगम के एक और कम्युनिटी हॉल का संचालन किया जाता था उसमें से कितने पैसे उनके द्वारा नगर निगम में जमा किए गए हैं जब से उन्होंने इनका संचालन शुरू किया है तब से लेकर आज तक उन्होंने कितना पैसा नगर निगम में जमा किया है या करवाया है भी कि नहीं इसकी जांच की जाएगी और अगर पाया गया कि उन्होंने कोई पैसा जमा नहीं किया है तो घागर बुड़ी मंदिर के पास जिस कम्युनिटी हॉल के संचालन के जिम्मेदारी सीके रेशमा के पास थी उसे रद्द कर दिया जाएगा ।














वही पत्रकारों द्वारा जब उनसे पूछा गया कि क्या एक पार्षद इस तरह से नगर निगम के किसी कम्युनिटी हॉल के लिए निकलने वाले टेंडर में हिस्सा ले सकते हैं तो इस पर मेयर ने कहा कि इस पर वह नगर निगम के जो कानूनी सलाहकार हैं उनसे बात कर रहे हैं उसके बाद ही वह इस पर कोई टिप्पणी कर पाएंगे।
वही कल टीएमसी पार्षद सीके रेशमा द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन किया गया था और एक तस्वीर दिखाई गई थी जिसमें शगुन मैरिज हॉल को जैसा कंपनी द्वारा टेंडर में लिया गया है उस एमबी एंटरप्राइज की मालकिन मणिदीपा भट्टाचार्य के साथ विधान उपाध्याय की पत्नी देखी जा सकती है इस पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि वह तस्वीर बिल्कुल असली है उन्होंने कहा कि एक मीडिया हाउस द्वारा महिलाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था उस सम्मान समारोह में मंत्री मलय घटक मंत्री शशि पांजा बाबुल सुप्रियो सभी उपस्थित थे उनको भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वह किसी कारण से जा नहीं पाए थे उसे कार्यक्रम में उनकी पत्नी गई थी और वहां पर मनी दीपा भट्टाचार्य को उनकी पत्नी के हाथों से सम्मान दिलवाया गया था यह तस्वीर वही तस्वीर है
इस बारे में आसनसोल के प्रसिद्ध व्यवसायी पिंटू गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन के जरिए बताया कि शगुन मैरिज हॉल के बारे में जिस टेंडर की बात कही जा रही है वह भी उस टेंडर का हिस्सा थे लेकिन कम राशि भरने की वजह से उन्हें टेंडर नहीं मिला ऐसे में अगर वह अब शिकायत करते हैं तो फिर अंगूर खट्टे हैं वाली बात हो जाएगी उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से मैरिज हॉल के लिए जो टेंडर निकाले गए थे वह ऑनलाइन निकल गए थे इसलिए इस टेंडर में किसी प्रकार के धांधली का कोई गुंजाइश ही नहीं अच्छी जिस कंपनी ने सबसे ज्यादा राशि डाली थी उसे टेंडर मिला वह चौक से नंबर पर थे कॉर्पोरेशन की तरफ से 26 टेंडर निकाले गए थे जिसमें से तीन में उन्होंने हिस्सा लिया था लेकिन एक में भी उनको सफलता नहीं मिली ऐसे में वह अब शिकायत नहीं कर सकते। पिंटू गुप्ता ने साफ कहा कि कॉरपोरेशन की तरफ से बिल्कुल पारदर्शी तरीके से टेंडर निकाला गया था और इसमें जिसको नहीं मिला उससे अब शिकायत नहीं करनी चाहिए वही इस मुद्दे पर

