रेलवे साइडिंग से निकले ट्रक ने बाइक सवार ईसीएल कर्मी को मारी टक्कर, प्रदर्शन
बंगाल मिरर, नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के नियामतपुर में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। धेमोमेन रेलवे साइडिंग से निकले एक भारी मालवाहक ट्रक ने ड्यूटी से घर लौट रहे ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के एक चालक को बुरी तरह रौंद दिया। घायल चालक को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।













हादसा दिन के समय हुआ, जब क्षेत्र में मालवाहक वाहनों के लिए ‘नो एंट्री’ का नियम लागू होता है। इसके बावजूद धेमोमेन रेलवे साइडिंग से सैकड़ों ट्रक बेखौफ तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये ट्रक अवैध रूप से चल रहे हैं और इन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है, क्योंकि ये इलाके के दबंग व्यक्ति रोहित का हैं, जो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता भी हैं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस तथा जिला प्रशासन से अवैध ट्रकों पर रोक लगाने की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इन ट्रकों की आवाजाही पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे और चुप नहीं बैठेंगे। काफी मशक्कत के बाद नियामतपुर पुलिस फाड़ी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायतों का शीघ्र निपटारा किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई होगी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नो एंट्री नियम का सख्ती से पालन कराया जाए और अवैध ट्रक संचालन पर तत्काल प्रतिबंध लगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

